बी-टाउन के फेमस कपल विक्की कौशल- कैटरीना कैफ ने साल 2021 में शादी की थी दोनों की मैरिड लाइफ काफी सुर्खियों में रही है एक इंटरव्यू में विक्की ने वाइफ की काफी तारीफ की एक्टर ने बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफ काफी बदल गई है जीक्यू के साथ बातचीत में विकी ने बताया कि दोनों हर चीज पर चर्चा करते हैं वह बोले- मैं पिछले ढाई साल में जितना मैच्योर हो गया हूं, उतना मैं अपनी जिंदगी के 33 साल में भी नहीं था कैटरीना के साथ उन्हें पीसफुल महसूस होता है विक्की कहते हैं- इमोशनली, जब वो उनके साथ होते हैं, तब लगता है कि सब सही है अब भी इस कपल की मैरिड लाइफ बिल्कुल डेटिंग लाइफ जैसी है यहां तक की एक्टर उतने रोमांटिक पर्सन नहीं हैं, उन्हें कैटरीना ही रोमांटिक बनाती हैं