अनुष्का से मिलकर आई डिजिटल क्रिएटर, बताया कैसा दिखता है अकाय अनुष्का और विराट अपने बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव है दोनों अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते है उन्होंने पैप्स को भी फोटो लेने से मना कर रखा है लेकिन एक डिजिटल क्रिएटर ने दावा किया है कि उन्होंने अनुष्का और विराट के बेटे अकाय को देखा है दरअसल स्वाति नाम की एक व्लॉगर है उन्होंने अपने व्लॉग में बताया कि वो अकाय से मिली थी आपको बता दें कि ये बात नवंबर 2024 की है स्वाति ने बताया कि अकाय बहुत क्यूट हैं और गोलू मोलू से दिखते हैं अनुष्का ने विराट के बर्थडे पर एक तस्वीर शेयर की थी उस फोटो में विराट दोनों बच्चों के साथ दिखे थे