ऐसे थे विवेक ओबेरॉय के स्ट्रगल के दिन, सुनकर आप भी होंगे हैरान हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विवेक ओबरॉय ने अपने करियर के उतार चढ़ाव के बारे में बताया था उन्होंने कहा- मैंने अपने स्ट्रगल के दिनों में बहुत कुछ सीखा है विवेक ने कहा- फिल्म इंड्रस्टी एक रोलर कोस्टर की तरह होती है विवेक ने कहा- एक झटके में आप टॉप एक्टर बन जाते हैं उसी तेजी के साथ आपका डाउनफॉल भी आ जाता है उन्होंने कहा- जब उन्हें इंड्रस्टी से फेम मिल रहा था तब उनके घर में एक्टर से लेकर डायरेक्ट की तरफ से फूलों के गुलदस्ते आते थे विवेक ने कहा- जब उनकी फिल्में अच्छा रिस्पांस नहीं कर पा रही थी तब फूलों के गुलदस्ते आने भी कम हो गए थे विवेक ने कहा- आज कल सोशल मीडिया के दौर में एक्टर को सर्टेन लाइफस्टाइल मेंटेन करना पड़ता हैं