विवेक ओबेरॉय ने ओपिन मैरिज को लेकर दिया ये बड़ा बयान हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ओपन मैरिज को लेकर बात कि थी उन्होंने कहा शादी या तो एक्सक्लूसिव है या तो कुछ नहीं, ओपन मैरीज जैसा कुछ नहीं होता है उन्होंने कहा शादी के बाद जब सुबह उठकर पत्नी का चेहरा दिखे तो और ज्यादा अच्छा लगता है विवेक ने आगे कहा शादी को नया पैमाना देना ठीक बात नहीं होती है विवेक ने प्रियंका अल्वा से 2010 में शादी कि थी उनके दो बच्चे भी है जिनका नाम विवान और अमेय है शादी के बाद उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी के बारे में बात की है बता दे उनका ये बयान खूब तेजी से वायरल हो रहा है आखिरी बार उन्हें कड़ुवा में देखा गया था जिसे 2022 में रिलीज किया गया था