जीनत अमान के सरनेम की क्या हैं दिलचस्प कहानी

Image Source: thezeenataman/Instagram

जीनत अमान हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री हैं जिनकी खूबसूरती से लेकर एक्टिंग तक के लोग दीवाने हैं

Image Source: thezeenataman/Instagram

जीनत अमान का जन्म 19 नवंबर 1951 में मुंबई हुआ था और अब वह 73 वर्ष की हो गई हैं

Image Source: thezeenataman/Instagram

उन्हें 1970 में मिस इंडिया पैसिफिक के लिए चुना गया था और उन्होंने उसी साल द एविल विदिन में काम किया था

Image Source: thezeenataman/Instagram

उन्होंने देव आनंद और राज कपूर के साथ फिल्मों में काम किया हैं और वह एक सेंसेशन स्टार हैं

Image Source: thezeenataman/Instagram

जीनत की पर्सनल लाइफ हमेशा से लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रहती है

Image Source: thezeenataman/Instagram

जीनत के नाम को लेकर फैंस के बीच हमेशा से दिलचस्पी बनी रहती हैं और वह अमान टाइटल के रूप में लगती हैं

Image Source: thezeenataman/Instagram

जीनत के पिता मुस्लिम पठान हैं और उनकी माता एक मराठी ब्राह्मण हैं और फिर उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी

Image Source: thezeenataman/Instagram

वह पहले अपने नाम में खान लगाती थी लेकिन 13 साल की उम्र में उनके पिता का निधन हो गया था

Image Source: thezeenataman/Instagram

उसके बाद उन्होंने अपने पिता के नाम से अमान जोड़ लिया था

Image Source: thezeenataman/Instagram

जीनत के पिता अमानतुल्लाह मशहूर स्क्रीनप्ले राइटर थे और उन्होंने पाकीजा जैसी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी

Image Source: thezeenataman/Instagram