गुड्डू भईया को क्यों लगता है डर? बेटी है वजह मिर्जापुर वेब सीरीज के बाद सुर्खियों में बने रहने वाले अली फजल ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया है बता दें कि अली फज़ल और ऋचा चड्ढा बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं 2012 में आई फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी दोनों की दोस्ती कपल ने 2020 में रजिस्टर्ड मैरिज की थी जिसके बाद उन्होंने 2022 में जश्न के साथ इसका ऐलान किया इस साल की 16 जुलाई को कपल एक बेटी के माता पिता बने और बेटी का नाम उन्होंने जुनैरा इदा फजल' रखा अली फजल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि घर में उन्हें अपनी बेटी के लिए डर लगा रहता है एक्टर ने बताया कि घर में उनकी पत्नी ऋचा ने बिल्लियां पाली हैं जिनकी वजह से उन्हें अपनी बेटी के लिए डर लगता है लेकिन उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ऋचा का कहना है कि बिल्लियां बेटी की सुरक्षा के लिए है एक्ट्रेस का कहना है कि बच्ची को जितना इन चीजों से एक्सपोज करो उनकी इम्युनिटी उतनी बढ़ेगी