गुड्डू भईया को क्यों लगता है डर? बेटी है वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: alifazal9

मिर्जापुर वेब सीरीज के बाद सुर्खियों में बने रहने वाले अली फजल ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया है

Image Source: alifazal9

बता दें कि अली फज़ल और ऋचा चड्ढा बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं

Image Source: alifazal9

2012 में आई फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी दोनों की दोस्ती

Image Source: alifazal9

कपल ने 2020 में रजिस्टर्ड मैरिज की थी जिसके बाद उन्होंने 2022 में जश्न के साथ इसका ऐलान किया

Image Source: therichachadha

इस साल की 16 जुलाई को कपल एक बेटी के माता पिता बने और बेटी का नाम उन्होंने जुनैरा इदा फजल' रखा

Image Source: therichachadha

अली फजल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि घर में उन्हें अपनी बेटी के लिए डर लगा रहता है

Image Source: alifazal9

एक्टर ने बताया कि घर में उनकी पत्नी ऋचा ने बिल्लियां पाली हैं जिनकी वजह से उन्हें अपनी बेटी के लिए डर लगता है

Image Source: therichachadha

लेकिन उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ऋचा का कहना है कि बिल्लियां बेटी की सुरक्षा के लिए है

Image Source: therichachadha

एक्ट्रेस का कहना है कि बच्ची को जितना इन चीजों से एक्सपोज करो उनकी इम्युनिटी उतनी बढ़ेगी

Image Source: therichachadha