इन सेलेब्स के घर 2024 में गूंजी किलकारियां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram

अनुष्का शर्मा ने 2024 में बेटे को जन्म दिया जिसका नां नाम अकाय है

Image Source: anushkasharma\Instagram

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इस साल सितंबर में बेटी के पैरेंट्स बने हैं, जिसका नाम दुआ है

Image Source: deepikapadukone\Instagram

वरुण धवन और नताशा दलाल जून में पहली बार पैरेंट्स बने

Image Source: varundvn\Instagram

यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया और उसका नाम वेदाविद रखा है

Image Source: yamigautam\Instagram

ऋचा चड्ढा ने जुलाई में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम जुनैरा इदा फजल रखा है

Image Source: therichachadha\Instagram

श्रद्धा आर्या कुछ दिनों पहले ही जुड़वा बच्‍चों की मां बनी हैं जिसमें एक बेटा और बेटी है

Image Source: sarya12\Instagram

प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने शुक्र रखा है

Image Source: sonnalliseygall\Instagram

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शादी के 6 साल बाद बेटी के पैरेंट्स बने हैं

Image Source: princenarula\Instagram

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी इसी बेटी की मां बनी हैं

Image Source: dhamidrashti\Instagram