कौन है दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iain/Instagram

इयान आर्मिटेज ने टीवी पर यंग शेल्डन से अपने करियर की शुरुआत की थी

Image Source: iain/Instagram

2024 में वह दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए हैं

Image Source: iain/Instagram

एक रिपोर्ट के अनुसार 16 की उम्र में उनके पास 6 मिलियन डॉलर की संपत्ति है

Image Source: iain/Instagram

उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम है इयान लव्स थिएटर

Image Source: iain/Instagram

उन्होंने 6 साल की उम्र में अपने चैनल पर एक म्यूजिकल थिएटर का रिव्यू किया था

Image Source: iain/Instagram

उसके बाद उन्हें द पेरेज हिल्टन शो में देखा गया था

Image Source: iain/Instagram

उन्होंने टीवी शो के साथ काफी फिल्मों में भी काम किया है

Image Source: iain/Instagram

उनकी कुछ फिल्में जैसे कि ग्लास कैसल, अवर सोल्स एट नाइट, और आई एम नॉट हियर थी

Image Source: iain/Instagram