PhD छोड़ ये यूट्यूबर कर रही है एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएट, करती है करोड़ों की कमाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @zara.darz

पॉपुलर यूट्यूबर जारा दर इन दिनों चर्चा का विषय बन चुकी हैं

Image Source: @zara.darz

इसके पीछे की वजह ये है कि उन्होंने PhD की पढ़ाई छोड़ दी है

Image Source: @zara.darz

जारा ने OnlyFans पर बतौर मॉडल कॉन्टेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया है

Image Source: @zara.darz

पहले जारा महिलाओं को साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो बनाकर प्रेरित करती थीं

Image Source: @zara.darz

जारा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला जिसमें वो एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएटर बनने के सफर के बारे में बता रहीं है

Image Source: @zara.darz

जारा बताती हैं कि उनके लिए ये आसान नहीं था, लेकिन उन्हें इसका अब कोई अफसोस नहीं है

Image Source: @zara.darz

Zara ने बताया कि PhD के दौरान उन्होंने OnlyFans पर कॉन्टेंट बनाना शुरू किया था

Image Source: @zara.darz

ये उनके लिए ‘साइड प्रोजेक्ट’ था, लेकिन इससे उन्होंने एक मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) कमा लिए

Image Source: @zara.darz

इस पैसे से उन्होंने अपने परिवार का घर का लोन चुकाया और अपने लिए कार भी खरीदी

Image Source: @zara.darz

Zara का कहना है कि अब वो उन टॉपिक्स पर फोकस कर सकती हैं, जो उन्हें सच में दिलचस्प लगते हैं, न कि वो जो फंडिंग एजेंसियों को

Image Source: @zara.darz