PhD छोड़ ये यूट्यूबर कर रही है एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएट, करती है करोड़ों की कमाई पॉपुलर यूट्यूबर जारा दर इन दिनों चर्चा का विषय बन चुकी हैं इसके पीछे की वजह ये है कि उन्होंने PhD की पढ़ाई छोड़ दी है जारा ने OnlyFans पर बतौर मॉडल कॉन्टेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया है पहले जारा महिलाओं को साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो बनाकर प्रेरित करती थीं जारा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला जिसमें वो एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएटर बनने के सफर के बारे में बता रहीं है जारा बताती हैं कि उनके लिए ये आसान नहीं था, लेकिन उन्हें इसका अब कोई अफसोस नहीं है Zara ने बताया कि PhD के दौरान उन्होंने OnlyFans पर कॉन्टेंट बनाना शुरू किया था ये उनके लिए ‘साइड प्रोजेक्ट’ था, लेकिन इससे उन्होंने एक मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) कमा लिए इस पैसे से उन्होंने अपने परिवार का घर का लोन चुकाया और अपने लिए कार भी खरीदी Zara का कहना है कि अब वो उन टॉपिक्स पर फोकस कर सकती हैं, जो उन्हें सच में दिलचस्प लगते हैं, न कि वो जो फंडिंग एजेंसियों को