प्यार में एक दूसरे को इस नाम से बुलाते थे चहल और धनश्री युजवेंद्र चहल और धनश्री के अलगाव की खबरें इन दिनों चर्चा में है धनश्री और युजवेंद्र के फैंस के लिए ये किसी शॉक से कम नहीं है लेकिन धनश्री और चहल का रिश्ता हमेशा से ऐसा नहीं था दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे साथ ही इस कपल ने एक दूसरे का प्यारा नाम भी रखा था चहल को धनश्री प्यार से बेबी और यूजडू के नाम से बुलाती थीं वहीं धनश्री को चहल प्यार से भिंडी कहते थे कपल ने इस बात का खुलासा झलक दिखला जा के मंच पर किया था फिलहाल दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है