MS Dhoni से युजवेंद्र चहल की मिस्ट्री गर्ल का है खास कनेक्शन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

युजवेंद्र चहल इन दिनों धनश्री संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: @yuzi_chahal23

इसी बीच चहल का नाम आरजे महवाश के संग जुड़ रहा है

Image Source: @yuzi_chahal23

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि चहल और महवाश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

Image Source: @rj.mahvash

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर महवाश ने इन खबरों का खंडन किया

Image Source: @rj.mahvash

महवाश ने कहा कि ये दोस्ती का रिश्ता है और फालतू के रयूमर्स ना फैलाएं

Image Source: @rj.mahvash

बातों ही बातों में आरजे महवाश ने धनश्री के पीआर टीम को भी लताड़ा है

Image Source: @rj.mahvash

महवाश सिर्फ चहल की ही दोस्त नहीं हैं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी से भी उनका कनेक्शन है

Image Source: @rj.mahvash

महवाश ने महेंद्र सिंह धोनी के संग एक विज्ञापन में भी काम किया है

Image Source: @rj.mahvash

धोनी के अलावा महवाश और भी कई क्रिकेटर्स के संग काम कर चुकी हैं

Image Source: @rj.mahvash