धनश्री संग रिश्ता तोड़ इस हसीना के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए चहल! Photos Viral

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rj.mahvash

धनश्री संग तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल की आरजे महवाश संग फोटोज वायरल हो रही हैं

Image Source: @rj.mahvash

दरअसल, चहल के संग की तस्वीरें आरजे महवाश ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है

Image Source: @rj.mahvash

फोटो में आरजे महवाश के संग युजवेंद्र लंच करते हुए दिखाई दे रहे हैं

Image Source: @rj.mahvash

महवाश ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में चहल को अपनी फैमिली के तौर पर रेफर किया है

Image Source: @rj.mahvash

महवाश ने लिखा था- क्रिसमस लंच कॉन फैमिलिया

Image Source: @rj.mahvash

फोटो के सामने आते ही तरह-तरह की चर्चा होने लगी है

Image Source: @rj.mahvash

लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या ये वही लड़की है जिसे चहल के संग होटल के बाहर देखा गया था

Image Source: @rj.mahvash

अब जब महवाश को लेकर तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर हो रही हैं

Image Source: @rj.mahvash

ऐसे में उन्होंने अपने कॉमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है

Image Source: @rj.mahvash