पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं जारा नूर अब्बास

अदाकारा ने 27 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया

डिलीवरी के एक महीने बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया

इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने न्यू मदर्स को कुछ सलाह भी दी

जारा का कहना है मां बनने के समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है

बच्चा रोकर अपनी जरूरतों को समझाता है , यही समझना बहुत मुश्किल होता है

एक्ट्रेस ने न्यू मदर्स को सलाह दी वह अच्छे से खाएं और रेस्ट करे साथ ही लोगों की हेल्प भी लें

अगर न्यू मदर्स को कोई सलाह दे रहा है तो उसे मानना या ना मानना उनकी चॉइस है

डिलीवरी के बाद रिकवरी में टाइम लगेगा लेकिन समय के साथ सब ठीक हो जाएगा

जारा के इस पोस्ट पर सभी का पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिला