कैटरीना और विक्की की इस बार पहली दिवाली है दोनों की बीते साल 9 दिसंबर को शादी हुई थी साल 2019 की एक दिवाली पार्टी से ही दोनों के चर्चे शुरू हुए थे 2017 की एक दिवाली पार्टी के बाद किम और हर्षवर्धन राणे भी चर्चा में आए थे फिर 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया सुष्मिता सेन भी रोहमन शॉल को डेट कर चुकी हैं शिल्पा शेट्टी के दिवाली बैश में कपल ने रिश्ते पर मुहर लगाई थी अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं 2018 की एक दिवाली पार्टी में दोनों पहली बार साथ दिखे थे एक्स कपल अनन्या और ईशान 2021 की एक दिवाली पार्टी में साथ आए थे तारा सुतारिया और आदर जैन की लव स्टोरी जगजाहिर है दोनों बिग बी के दिवाली बैश में पहली बार साथ आए थे