एक्टर आर्यन ने हिंदी फिल्मों में काफी काम किया लेकिन बाद में उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं

आर्यन वैद्य Bigg Boss 6 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं लेकिन काम न मिलने के बाद वे अमेरिका शिफ्ट हो गए

पूरब कोहली कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं

वे अब भारत में नहीं रहते एक्टर अपने परिवार के साथ लंदन में शिफ्ट हो गए हैं

यंग अमिताभ बच्चन का किरदार कई फिल्मों में निभा चुके एक्टर मयूर राज वर्मा

अब अमेरिका में रहते हैं वहीं मयूर का अपना रेस्टोरेंट है

सेलीना जेटली बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं

लेकिन शादी के बाद सेलीना ने इंडस्ट्री से दूरियां बना लीं और विदेश में शिफ्ट हो गईं

जुगल हंसराज फिल्म मासूम से सबके दिलों पर छा गए थे

अब भी एक्टर कई प्रोजेक्ट्स में नजर आते हैं पर वे विदेश में ही रहते हैं