अपराधियों के लिए भारत के हर राज्य में जेल है

लेकिन एक जेल ऐसा भी है जिसका नाम सुनकर कैदी कांप जाते हैं

ये जेल अंडमान निकोबार द्वीप की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में है

इस जेल का नाम सेल्यूलर जेल है

ये जेल काला पानी के नाम से प्रसिद्ध है

ये जेल अंग्रेजों ने बनवाई थी

इस जेल में अंग्रेज स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को कैद किया करते थे

इस जेल से कैदी भाग नहीं सकते हैं

क्योंकि ये जेल समुद्र के बीच में है

ये जेल भारत की सबसे खतरनाक जेल है