सीरियल कसौटी जिंदगी के अनुराग यानी सीजेन खान को कौन भूल सकता है उन्होंने अपनी एक्टिंग से घर-घर में अलग पहचान बनाई थी इसके बाद सीजेन काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रहे सीजेन के पिता रईस खान पाकिस्तान के फेमस सितार वादक रहे दोस्तों के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर में कदम रखा उस दौरान उन्हें एक फिल्म भी ऑफर हुई थी हालांकि वह कभी रिलीज नहीं हो पाई सीजेन ने टीवी सीरियल हसरतें से अपना करियर शुरू किया था उसके बाद वह कई सीरियल में नजर आए, लेकिन उन्हें पहचान कसौटी में अनुराग बनकर ही मिली अब अभिनेता सीजेन खान ने टेलीविजन इंडस्ट्री में वापसी कर ली है वह इस समय सोनी टीवी के शो 'अपनापन' में लीड रोल निभा रहे हैं