टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का एक्टिंग करियर काफी सफल रहा है लेकिन, एक्ट्रेस की मैरिड लाइफ का हाल कुछ अच्छा नहीं रहा चाहत खन्ना दो शादियां कर चुकी हैं और दोनों से ही एक्ट्रेस का तलाक हो गया एक्ट्रेस की पहली शादी साल 2006 में भरत नर्सिंघानी से हुई थी शादी के तीन साल बाद साल 2009 में दोनों का रिश्ता टूट गया वहीं, फिर चाहत की दूसरी शादी साल 2013 में फरहान मिर्जा से हुई बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में चाहत ने खुद पर हुए टॉर्चर का खुलासा किया था चाहत खन्ना ने बताया कि उन्हें काफी मेंटल और फिजिकल टॉर्चर से गुजरना पड़ा इसके साथ ही एक्ट्रेस के ऊपर वेश्यावृति जैसे आरोप भी लगाए गए साल 2018 में एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी शादी से भी तलाक ले लिया अब चाहत खन्ना अपनी बेटियों के साथ एक खुशहाल लाइफ बिता रहीं हैं