टमाटर के बाद अब अदरक की कीमत आसमान छू रही है

इस स्थिती में लोगों की चाय से अदरक गायब हो गई है

अदरक की जगह अब छोटी इलायची ने ले ली है

मंडियों में अदरक का भाव 300 के पार जा चुका है

अदरक के मुकाबले इलायची की कीमत 2000रूपए प्रति किलो है

चाय में सिर्फ 1-2 इलायची ही डलती है

इसलिए अदरक के मुकाबले ये सस्ती पड़ रही है

इससे चाय का स्वाद दोगुना हो जाता है

इस वजह से दुकान हो या घर, चाय में अदरक की जगह इलायची ने ले ली है.