चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. ये नौ दिन देवी को समर्पित है.

22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि आरंभ होगी. इसका समापन 30 मार्च 2023 को होगा. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है

चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10.52 मिनट से 22 मार्च रात 08.20 मिनट तक रहेगी.

इस साल चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना के लिए 22 मार्च 2023 को सुबह 06:29 से सुबह 07:39 तक शुभ मुहूर्त है.

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत बेहद शुभ संयोग में हो रही है. इस दिन शुक्ल, ब्रह्म योग का संयोग बन रहा है. जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है.

चैत्र नवरात्रि व्रत का पारण 31 मार्च 2023 को किया जाएगा. नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

नवरात्रि की देवियां मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघण्टा, कुष्माण्डा स्कंदमाता, कात्यायनी,कालरात्री, महागौरी, सिद्धीदात्री है.

चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इस दिन को गुड़ी पड़वा, चेती चंड का त्योहार भी मनाया जाता है.

चैत्र नवरात्रि के नौ दिन तक देवी के भक्त शक्ति साधना करते हैं. अष्टमी और नवमी तिथि पर देवी की विशेष पूजा की जाती है.

नवरात्रि में कन्या पूजन बहुत महत्वपूर्ण माना जात है. मान्यता है इससे मां अंबे साधक को सुख, समृद्धि और धन प्राप्ति का वरदान देती हैं.