चैत्र पूर्णिमा व्रत 5 अप्रैल 2023 को है. ये हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की पहली पूर्णिमा होगी.

चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती का त्योहार भी मनाया जाता है. इस बार चैत्र की पूर्णिमा का स्नान 6 अप्रैल 2023 को होगा.

चैत्र पूर्णिमा तिथि 5 अप्रैल 2023 को सुबह 09.19 से 06 अप्रैल 2023 को सुबह 10.04 मिनट तक रहेगी.

चैत्र पूर्णिमा पर भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी, हनुमान जी और चंद्रदेव की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. कष्ट दूर होते हैं.

मान्यता है चैत्र पूर्णिमा के दिन गुड़ का दान करने से दरिद्रता दूर होती है और हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं.

चैत्र पूर्णिमा के दिन चावल, जल, वस्त्र, मिट्‌टी का कलश का दान करना चाहिए. इससे बरकत बनी रहती है और घर में मां लक्ष्मी वास करती हैं.

इस दिन हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है. कहते हैं इस पूर्णिमा पर जरुरतमंदों को बूंदी बांटी जाए तो बजरंगबली मेहरबान होते हैं.

चैत्र पूर्णिमा का चंद्रोदय शाम 06 बजकर 01 मिनट पर उदित होगा. इस दिन चंद्र दर्शन और पूजन करने से मन पर काबू पाने की शक्ति मिलती है.