चैत्र माह की विनायक चतुर्थी 25 मार्च 2023 को है. इस दिन भगवान गणेश की विनायक रूप में पूजा होती है.

चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि 24 मार्च को शाम 04.59 से 25 मार्च 2023 शाम 04.23 तक है.

इस दिन गणेश जी की पूजा का मुहूर्त सुबह 11.14 से दोपहर 01.41 तक है. गणेश जी की पूजा से कष्ट दूर होते हैं.

विनायक चतुर्थी पर चांद के दर्शन करना मना है. कहते हैं इससे झूठ का कलंक लगता है. मान्यता है कृष्ण जी पर भी ये कलंक लगा था.

विनायक चतुर्थी पर गणपति की पूजा में तुलसी का प्रयोग न करे कथा अनुसार तुलसी को गणपति जी ने श्राप दिया था.

बप्पा की पूजा में काले रंग के वस्त्र न पहनें. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है. जो मन पर बुरा असर डालता है.

गौरी पुत्र गजानन की पूजा करते समय कभी उनकी पीठ न देखें. गणेश जी की पीठ पर दरिद्रता का वास माना गया है.

मान्यता है विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करने वालों के हर कार्य बिना विघ्न के पूरे होते हैं.