पान सिंह तोमर को मजबूरी में बंदूक उठानी पड़ी बाद में वह चंबल घाटी के खूंखार आतंकी के नाम से जाने गए निर्भय सिंह गुज्जर चंबल के बड़े डाकुओं में से एक था 2005 में पुलिस ने एनकाउंटर कर उसे मौत के घाट उतारा था खतरनाक डाकुओं में फूलन देवी का नाम भी शुमार है 25 जुलाई 2001 को डकैत से सांसद बनी फूलन देवी की हत्या कर दी गई वीरप्पन डकैतों-हत्यारों के गिरोह का सरदार था 18 अक्टूबर 2004 वीरप्पन का एनकाउंटर कर दिया गया था खूंखार डाकूओं में कुख्यात डकैत मान सिंह का नाम भी शामिल है मानसिंह की मौत 1955 में एनकाउंटर में हुई थी