भारत की विभिन्न नदियों का अपना खास महत्व है ऐसा माना जाता है कि चंबल भारत की सबसे स्वच्छ नदी है चंबल नदी मध्यप्रदेश की प्रमुख नदी है लोग चंबल में स्नान नहीं करते क्योंकि एक कहानी प्रचलित है जिसके अनुसार कहा जाता है कि जो कोई भी... चंबल के पानी को छूता है वह शापित हो जाता है यही वजह है कि लोग चंबल नदी में स्नान करने से डरते हैं इस नदी को लोग अपवित्र भी मानते हैं क्योंकि एक कहानी के मुताबिक राजा रतिदेव ने हजारों जानवरों को... मार कर उनका खून इस नदी में बहा दिया था इस घटना के बाद लोग इस नदी को श्रापित मानने लगे Abplive.com इन मान्यताओं की पुष्टि नहीं करता