चाणक्य नीति के अनुसार धन की बचत करना बहुत जरुरी है.



चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को धनवान बनना है तो उसे धन के खर्च और उसे बचाने का तरीका पता होना चाहिए.



धनवान आप एक ही दिन में नहीं बनते, धनवान बनने के लिए बचत एक अहम हिस्सा है.



सही कामों में पैसा निवेश करना चाहिए. जिससे आपको फायदा हो.



यही धन की रक्षा करना है, अनुचित कार्यों में पैसे को उड़ाना बेकार है.



आज के समय की बात करें तो इंश्योरेंस, स्वास्थ योजनाओं, शिक्षा योजनाओं में निवेश जरुर करें,



सिर्फ मुश्किल घड़ी में आपका साथ देंगे बल्कि भविष्य भी संवर जाएगा.



आप आज पैसे को संभालेंगे तो कल पैसा आपके काम आएगा,



इसीलिए चाणक्य कहते हैं पैसे की किमत को पहचानो और उसकी कदर करो.