आचार्य चाणक्य ने जीवन की मुश्किलों को पार करने के लिए



अपने नीतिशास्त्र में कई उपायों का जिक्र किया है.



जिसे अपनाकर इंसान हर परिस्थिति में बिना डगमगाए अच्छी जिंदगी जी सकता है.



1. व्यक्ति को कभी सीधा नहीं होना चहिए.



2. विश्व को चलाने के लिए धन एक मात्र शक्ति है.



3. कोध्र मृत्यु को बुलावा देता है. लालच और लोभ दुख को बुलावा देता है.



4. बुद्धिमान व्यक्ति को अपना वक्त अध्ययन और मनन में बिताना चाहिए.



5. एक अनुशासनहीन इंसान हमेशा दुखी रहता है और दूसरों को भी दुखी करता है.



6. एक स्त्री पुरुष की तुलना में दोगुना आहार लेती है, चार गुणा बुद्धिमान और चालाक होती है.



7. अपने रहस्यों को किसी से जाहिर नहीं करना चाहिए.



8. हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है.



9. एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान हासिल करता है.



10. पहले के बारे में सोचकर पछतावा नहीं करना चाहिए.