चाणक्य नीति, व्यक्ति को सफल बनने के लिए प्रेरित करती है, जो लोग इस पर अमल करते हैं वे परेशानियों से घबराते नहीं हैं. उन पर विजय पाते हैं



धन आने पर इसका संचय करना जाहिए जो लोग इसे दिखावे, दूसरों को हानि पहुंचाने में खर्च करते हैं उनसे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं



चाणक्य नीति के अनुसार पैसों का घमंड अच्छे रिश्तों में भी दरार ला देता है,



इसलिए गलती से भी परिवार के बीच पैसों का रौब न दिखाएं.



धन आज है कल नहीं लेकिन आपने चाहने वाले मरते दम तक आपका साथ देंगे.



पैसा कमाने के लिए कभी अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को दांव पर न लगाएं.



ऐसे मनुष्य न घर के रहते हैं न घाट के.



धन के लालच में अपने आत्सम्मान से समझौता न करें.



चाणक्य नीति के अनुसार कभी दूसरों का अहित करने के लिए अपने धन का इस्तेमाल न करें. ऐसा करने पर धनवान भी कंगाल हो जाता है.