चाणक्य नीति में कुछ लोगों के बारे में बताया है जो विश्वास के लायक नहीं होते हैं.



इन लोगों पर आपको भूलकर भी विश्वास नहीं करनी चाहिए.



जो लोग अपने पैसों के दम पर सब हासिल करते हैं,



उनको कभी अपनी बातें नहीं बतानी चाहिए.



अगर आप ऐसे लोगों को अपनी बातें बताते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है.



जो लोग इधर की बातें उधर करताे हैं उनको भी कभी अपनी बातें नहीं बतानी चाहिए.



जो लोग गुस्से में आपकी सारी बातें दूसरों को बता देते हैं,



ऐसे लोगों को भी कभी अपनी बातें नहीं बतानी चाहिए.



जो लोग मित्रता बनने के लायक नहीं होते हैं,



उन से आपको किसी भी तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.