आचार्य चाणक्य को अर्थशास्त्र और



नीतिशास्त्र का जनक माना जाता है और



चाणक्य नीति में वे बातें बताई गई हैं,



जो जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं.



चाणक्य अपनी नीति में कहते हैं कि व्यक्ति में



किसी भी काम को करने का एक दृढ़ निश्चय होना जरूरी है.



चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति का धैर्य उसका एक विशेष गुण होता है.



जब भी व्‍यक्ति को अवसर मिले तो उसे



अपनी प्रतिभा दिखाने से नहीं चूकना चाहिए.



चाणक्य कहते हैं कि जब कोई व्यक्ति



किसी कार्य को शुरू कर देता है तो,



उसे असफलता से नहीं घबराना नहीं चाहिए.