चाणक्य ने इंसान की कई ऐसी आदतों का वर्णन किया है,



जो उसको सफलता या तरक्की दिलाने में मददगार साबित हो सकती हैं.



चाणक्य के मुताबिक इंसान को स्वभाव से बहुत ज्यादा सीधा नहीं होना चाहिए.



ऐसे इंसान का हर कोई फायदा उठाता है.



चाणक्य के मुताबिक भविष्य संवारने के लिए



इंसान को अपने दिमाग में कुछ चीजों को डालकर आदत बनानी चाहिए.



कोई भी फैसला लेते समय सही और गलत की परख जरूर करनी चाहिए.



इंसान सिर्फ और सिर्फ अपने द्वारा किए गए कर्मों और गुणों से ही श्रेष्ठ कहलाया जाता है.