आचार्य चाणक्य को एक सफल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ और



बेहतरीन अर्थशास्त्री के तौर पर जाना जाता है.



चाणक्य नीति के अनुसार अगर कोई व्यक्ति धनवान बनना चाहता है,



तो उसे अपनी कुछ आदतों में बदलाव जरूर करना चाहिए.



क्योंकि कुछ आदतों की वजह से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करतीं.



चाणक्य नीति के अनुसार जिन लोगों के सोने या उठने का समय



निर्धारित नहीं होता या जो लोग असमय सोते हैं.



उनके घर में मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करतीं.



चाणक्य नीति के अनुसार मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए,



दांतों को साफ रखना बेहद ज़रूरी है क्योंकि यह हमारी स्वच्छता का अहम हिस्सा है.



चाणक्य नीति की मानें तो भूख से ज्यादा भोजन,



करने वाले लोगों से भी मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती.