लाइफ में किसी न किसी पर हमको काफी भरोसा होता है.



लेकिन आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में कुछ लोगों से दूर रहने की सलाह देते है.



ऐसे लोगों से दूर रहने में ही भलाई वरना ये धोखा दे देते हैं.



चाणक्य के अनुसार हाथों में हथियार थामे दुश्मन



पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है.



नदी पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए.



इसकी शांति कब विकराल रूप ले ले पता नहीं चलता है.



खूंखार जानवरों पर भी विश्वास नही करना चाहिए.