चाणक्य ने स्त्री और पुरुष के वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने के लिए भी सलाह दी है.



साथ ही चाणक्य ने कई उपाय शादीशुदा जीवन को सफल बनाने के लिए भी बताए हैं.



चाणक्य के अनुसार, सफल वैवाहिक जीवन के लिए



स्त्री और पुरुष की उम्र में उचित अंतर होना चाहिए.



पति पत्नी की उम्र में ज्यादा अंतर संबंधों में समस्या पैदा करता है.



यही कारण है कि ज्यादा उम्र के पुरूषों को जवान महिलाओं से शादी नहीं करनी चाहिए.



उम्र में समान दो लोग एक-दूसरे को बेहतर समझ पाते हैं.



ऐसे में पति-पत्नी के बीच झगड़े होने की गुंजाइश



और गृहकलेश होने की संभावना भी कम हो जाती है.