चाणक्य नीति में बताई गई बातें अक्सर लोगों को कठोर लगती हैं,



लेकिन ये बातें व्यक्ति को सही और गलत का मार्ग बताती हैं.



आज हर व्यक्ति जीवन में अपनी इच्छा अनुसार सफलता पाना चाहता है,



और ऐसा ना होने पर वह जीवन के प्रति निराशा व्यक्त करने लगता है.



आइए चाणक्य नीति से जानते हैं कि मनुष्य किस प्रकार सफलता हासिल कर सकता है.



अपनी कमजोरी किसी को न बताएं .



सोच समझ कर खर्च करें.



मूर्ख लोगों से न करें विवाद.



आपको दुख में देखकर खुश रहने वाले लोगों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.



इसलिए इन लोगों को वही बातें बताएं,



जो आप हर किसी से साझा कर सकते हैं.