चाणक्य नीति कहती है को जो पुरुष ईमानदार होते हैं उनसे महिलाएं आकर्षित होती हैं. ऐसे लोग कभी धोखा नहीं देते.

स्त्रियों को तवज्जों देने वाले, उनकी बातों पर गौर करने वाले पुरुषों को महिलाएं पसंद करती हैं.

चाणक्य कहते हैं कि महिलाएं उन पुरुषों को अपना बनाना चाहती हैं जो सूरत नहीं उनकी सीरत देखते हैं.

स्त्रियां उन पुरुषों पर फिदा होती हैं जिनमें अहम का भाव नहीं होता.

महिलाएं उन पुरुषों को पसंद करती हैं जो उन्हें कभी बदलने की सोच नहीं रखते. उन्हें वैसे ही स्वीकराते हैं जैसी वो हैं.

चाणक्य नीति के अनुसार जो पुरुष अपने रिश्तों को अहमीयत और उसमें गोपनीयता रखते हैं वह प्यार में सफल होते हैं.

चाणक्य नीति कहती है कि वह पुरुष महिलाओं की पहली पसंद बनते हैं जो उन्हें बराबरी का दर्जा देते हैं.

जिन रिश्तों में सच्चाई, सम्मान होता है वो लोग लंबे समय तक साथ रहते हैं.