कई मिठाइयों पर सिल्वर कलर का पेपर लगा होता है

इसे चांदी का वर्क (Silver Leaf) कहा जाता है

कुछ मिठाइयों पर सोने का वर्क चढ़ाया जाता है

क्या सही में इनमें चांदी या सोना मिला होता है?

ये सहीं में चांदी और सोने से बनाए जाते हैं

चांदी और सोने की एकदम पतली परत का इस्तेमाल किया जाता है

इसे एक अलग तरीके से बनाया जाता है

पहले इसे चांदी के टुकड़े को पीट-पीटकर बनाया जाता था

काफी ज्यादा पीटने से वो कागज से भी पतला हो जाता है

अब मशीनों के जरिए चांदी और सोने के वर्क को बनाया जाता है