रात में चांद की रोशनी माहौल को सुंदर बना देती है

मगर ये रोशनी चांद की नहीं होती है

दरअसल, सूर्य का प्रकाश चांद पर पड़ता है

ये प्रकाश चांद से परावर्तित होकर पृथ्वी पर आता है

इसी वजह से हमें चांद चमकता हुआ दिखाई देता है

चांद की इस चमक की खूबसूरती पर लेखकों ने बहुत कुछ लिखा है

चांद की रोशनी से जगमगाती हुई रात को चांदनी रात कहा जाता है

हर दिन चांद की रोशनी में थोड़ा अंतर होता है

हर महीने में एक पूर्णिमा की रात आती है

इस दिन चांद आम दिनों की तुलना में ज्यादा चांदनी बिखेरता है