चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023, शनिवार के दिन लगेगा. यह साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा, साथ ही साल का दूसरा चंद्र ग्रहण. ग्रहण के पहले लगने वाला सूतक काल दोपहर 4.05 मिनट से शुरु हो जाएगा. ग्रहण का सही समय रात 1.05 से लेकर रात 2.24 मिनट तक है. सूर्य और चंद्रमा के बीच जब पृथ्वी आ जाती है, तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है, उसे चंद्रग्रहण कहते हैं. चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन ही लगता है. इस बार का चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा. इस बार चंद्र ग्रहण संयोग से शरद पूर्णिमा के दिन लग रहा है. चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा आश्विन नक्षत्र और मेष राशि में विराजमान रहेंगे.