28 अक्टूबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. जो भारत में भी दिखाई देगा.

ये चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा पर लगेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 02.52 से देर रात 02.22 तक रहेगा.

भारत में चंद ग्रहण खंडग्रास रूप में दिखेगा, जो 29 अक्टूबर को देर रात 1.06 से 02.22 तक रहेगा.

चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट की होगी. इस बार शरद पूर्णिमा पर रात में लक्ष्मी पूजा वर्जित होगी.

शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है, इसलिए खीर बनाकर खुले आसमान में रखते हैं

ताकि खीर में अमृत के गुण आ जाएं लेकिन इस बार ग्रहण के कारण चंद्रमा की किरणें दूषित रहेगी.

इसलिए इस दिन चांदनी रात में खीर बनाकर न रखें. ये अशुभ होगा.

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका संपूर्ण एशिया, हिंदू और दक्षिण प्रशांत महासागर में दिखेगा.