इस साल चार ग्रहण देखने को
मिलेंगे जिनमें से दो सूर्य पर और दो चंद्रमा पर लगेंगे.


2023 में ब्लड मून (लाल चंद्रमा)
नहीं है यानि एक पूर्ण चंद्रमा जो चंद्र ग्रहण के साथ मेल खाता है.


चंद्रग्रहण को अंग्रेजी में lunar
eclipse कहते हैं और यह तब होता है जब पृथ्वी सूर्य के प्रकाश को चंद्रमा तक पहुंचने से रोकती है.


ग्रहण पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में
समयानुसार लगभग 11.30 बजे शुरू होगा, यह यूके में लगभग 4.30 बजे शुरू होगा.


सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के
दिन ही लगता है. क्योंकि चंद्रमा पृथ्वी के समतल के निकट होता है.


साल का पहला चंद्रग्रहण
सुबह 10:11 बजे से शुरू होगा, जो दोपहर 12:22 बजे तक रहेगा.


चंद्रमा सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी
तक पहुंचने से रोकता है, यह सूर्य के ग्रहण, या सूर्य ग्रहण का कारण बनता है.


साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई
को लगने वाला है. यह ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा.