मेष- मेष राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण, इस दिन मेष राशि वाले भगवान शिव की आराधना करें, बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और उनकी सेवा करें.



वृषभ- वृषभ राशि वालों को फिजूलखर्ची और वाद-विवाद में फंसा सकता है चंद्र ग्रहण. हेल्थ से जुड़ी समस्या आपको परेशान कर सकती है.



मिथुन- इस दिन आप कर्ज लेने से बचें, आपके पिता को आपकी वाणी से कष्ट हो सकता है, संभल कर बात करें.



कर्क- कर्क राशि वालों को मानसिक बेचैनी रहेगी.



सिंह-- सिंह राशि वालों को संतान से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, ऊं नम: शिवाय का जाप करें.



कन्या- कन्या राशि वालों को वर्कप्लेस पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है. ला सकता है.



तुला-- अशुभ प्रभाव देगा, लव पार्टर और फैमली के लोगों के साथ मतभेद बढ़ सकता है.



वृश्चिक- यात्रा में कठिनाई आ सकती है, जरुरी ना हो तो यात्रा टाल दें.



धनु- धन से संबंधी परेशानी हो सकती, उधार देने से बचें



मकर-माता की सेहत पर ध्यान दें. नहाते समय पानी की बर्बादी से बचें, चंद्रमा मजबूत होता है.



कुंभ- ग्रहण मानसिक तनाव दे सकता है, हाइपर टेंशन का शिकार हो सकते हैं. शनि की साढ़ेसाती आपकी राशि पर चल रही है, मौन रहकर ध्यान करें.



मीन- धन हानि हो सकती है, आपका पैसा फंस सकता है, ऑफिस में लोगों से रिश्ते बिगड़ सकते हैं. ख्याल रखना होगा.