साल का पहला चंद्र ग्रहण 5
मई, शुक्रवार के दिन लगेगा.


यह ग्रहण 5 मई की रात में
8 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा.


चंद्र ग्रहण मध्यरात्रि के बाद
1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा.


यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और
स्वाति और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा.


साल का पहला चंद्र ग्रहण
भारत में नहीं दिखाई देगा.


चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई
देगा इसलिए यहां सूतक काल भी नहीं माना जाएगा.


ग्रहण से पहले चंद्रमा, पृथ्वी की
परछाईं में प्रवेश करता है, इसे उपछाया कहते हैं.


यह चंद्र ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड,
ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा.