इस साल शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर को मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन गंगा स्नान, पूजा, तप-जप का विधान है. इस साल शरद पूर्णिमा पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा, और इसका सूतक काल भी मान्य होगा. इससे दो राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. चंद्र ग्रहण के प्रभाव से मेष राशि वालों को मानसिक चिंता हो सकती है. सूतक काल में कर्क राशि के जातक निवेश करने से बचें.