29 अक्टूबर 2023 को साल का आखिर चंद्र ग्रहण देर रात 01.05 से 02.22 तक रहेगा.

28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का सूतक दोपहर 02.52 पर शुरू होगा और ग्रहण समाप्त पर खत्म होगा.

चंद्र ग्रहण को अशुभ माना जाता है. सूतक शुरू होने पर घर, मंदिर में भगवान के पट बंद कर दें. ग्रहण में पूजा वर्जित है.

चंद्र ग्रहण के सूतक काल से ग्रहण मोक्ष तक खाना न बनाएं और न ही खाएं. गर्भवती महिलाओं को इसके लिए छूट है.

गर्भवति महिलाएं इस दौरान घर में ही रहें, नुकीली वस्तु का उपयोग न करें. हो सके तो पेट पर गेरू लगा लें.

सूतक से पहले तरल पदार्थ में तुलसी या कुशा डाल दें इससे भोजन अशुद्ध नहीं होता.

चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शिव के मंत्रों का जाप सबसे अच्छा उपाय है.

ग्रहण के बाद स्नान कर घर में गंगा जल छिड़कना चाहिए मंदिर साफ कर पूजा अर्चना करनी चाहिए.