आज यानि 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण



अगर आप आज के दिन ट्रैवल या यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यना रखने की जरुरत है.



इस बार का चंद्र ग्रहण भारत में भी नजर आएगा.



ग्रहण के दौरान आप घर के बाहर ना निकलें,



अगर आपको बाहर जाना भी पड़ जाए तो आप सिर को ढक ही घर से निकलें.



ग्रहण के समय किसी पर चौराहे को पार ना करें.



ग्रहण के समय अगर आपको बाहर जाना पड़ जाए तो कोशिश करें, जल्द ही घर वापस लौट आए.



माना जाता है ग्रहण के दौरान नाकारात्मक शक्ति एक्टिव रहती हैं,



इसीलिए कोशिश करें, कि ग्रहण के दौरान घर के बाहर ना जाएं.