ग्रहण के समय तुलसी के पत्ते खाने में डाले जाते हैं.



साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज 28 अक्टूबर 2023 को लगेगा.



ग्रहण से पहले सूतक काल 4 बजे से लग जाएगा, इस दौरान खाना खाने पर मनाही है.



ग्रहण के दौरान खाने में तुलसी के पत्ते जरुर डालें.



नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ग्रहण के दौरान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.



तुलसी बहुत ही औषधीय गुण वाली होती है. इसीलिए खाने में तुलसी डाली जाती है.



इसीलिए ग्रहण के समय खाने को सुरक्षित रखने के लिए तुलसी के पत्ते डाले जाते हैं.



इसीलिए ग्रहण के पहले खाने में तुलसी की पत्ते जाले जाते हैं, ताकि खाना दूषित ना हो.



ग्रहण में तुलसी के पत्तों का महत्व बहुत ज्यादा होता है, इसीलिए ग्रहण से पहले इको तोड़ कर रख लें.