2023 के साल का आखिरी चंद्रग्रहण 28-29 अक्टूबर की रात



को लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा.



भारत में चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात



01:06 बजे से रात 02:22 बजे तक रहेगा.



भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु,



पुणे, कोयंबटूर, अहमदाबाद, सूरत, लखनऊ,



नागपुर, नासिक, रायपुर, भोपाल में दिखाई देगा.



चंद्रग्रहण से 9 घंटे पहले 28 अक्टूबर को



शाम 4:05 मिनट से सूतक काल लग जायेगा.