चांद और धरती की औसत दूरी 384,400 किलोमीटर है

चांद को जानने के लिए काफी स्पेस मिशन भेजे गए हैं

क्या आप जानते हैं कि चांद की सतह कैसी होती है?

चंद्रयान-3 ने चांद की जमीन की तस्वीरें शेयर की हैं

चांद पर कोई वायुमंडल नहीं होता है

वहां कोई मौसम नहीं है और इस वजह से चांद पर कोई पौधा नहीं है

चांद पर पृथ्वी की तरह जमीन और मिट्टी नहीं है

कुछ चूर्ण जैसा पदार्थ वहां की जमीन को ढकता है

इस पदार्थ को लूनर रेजोलिथ कहा जाता है

चंद्रमा की सतह पर आग्नेय चट्टानें हैं, जिनमें कैल्शियम हो सकता है