चांद को लेकर कई कविताएं और कहानियां लिखी गई हैं चांद में गड्ढे होने की बात तो काफी लोगों को पता है मगर क्या आप जानते हैं कि चांद की सतह कैसी होती है? चंद्रयान-3 ने चांद की जमीन की तस्वीरें शेयर की हैं नासा के अनुसार, चांद पर कोई वायुमंडल नहीं है वहां कोई मौसम नहीं है और इस वजह से चांद पर कोई पौधा नहीं है चांद पर कोई निशान बन जाए तो वो कभी हटता नहीं है इसलिए अंतरिक्ष यात्रियों के कदमों के निशान आज भी चंद्रमा पर मौजूद हैं चांद पर पृथ्वी की तरह जमीन और मिट्टी नहीं है कुछ चूर्ण जैसा पदार्थ वहां की जमीन को ढकता है