चंद्रयान-3 की सफलता पर हर कोई ISRO की तारीफ कर रहा है इससे पहले भी ISRO ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं ISRO ने 34 देशों के 424 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है 2017 में ISRO ने एक साथ 104 सैटेलाइट्स को लॉन्च करके इतिहास रचा था क्या आप जानते हैं पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी ने कितनी सैटेलाइट लॉन्च की हैं? पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी का नाम SUPARCO है इसका पूरा नाम है स्पेस एंड अपर एटमोसफेयर रिसर्च कमिशन इसकी स्थापना ISRO से आठ साल पहले साल 1961 में हुई थी फिर भी ये भारत की स्पेस एजेंसी से बहुत पीछे है पाकिस्तान ने 62 साल में सिर्फ पांच सैटेलाइट ही छोड़े हैं